उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद माफिया अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटों के कथित तौर पर लापता होने के मामले में एक महीने बाद खत्म हुआ सस्पेंस।
प्रयागराज पुलिस ने पेश की सीजेएम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट।
प्रयागराज पुलिस का दावा, अतीक के दोनों बेटे प्रयागराज के राजरूपपुर इलाके के बाल संरक्षण गृह में हैं ।अतीक के चौथे नंबर का बेटे एहजम वा आबान को लेकर पुलिस ने किया दावा।धूमनगंज थाने के प्रभारी ने कोर्ट में पेश की रिपोर्ट।अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के वकील अब राजरूपपुर के बाल संरक्षण गृह में फिजिकल वेरिफिकेशन करेंगे।इसके बाद अपनी बात सोमवार को कोर्ट के सामने रखेंगे ।सोमवार 27 मार्च को फिर होगी मामले की सुनवाई।प्रयागराज पुलिस का दावा था कि 2 मार्च को अतीक के दोनों बेटे अपने घर के पास लावारिस हालत में पाए गए थे ।नाबालिग होने की वजह से दोनों को बाल संरक्षण गृह में दाखिल करा दिया गया है।हालांकि पुलिस ने कभी यह नहीं बताया कि दोनों बेटे किस बाल संरक्षण गृह में रखे गए हैं।
सीजेएम कोर्ट ने इस बारे में 6 बार प्रयागराज पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी ।एक भी बार साफ तौर पर जानकारी नहीं देने की वजह से सीजेएम कोर्ट ने अब सख्त होता नजर आ रहा है।