कानपुर देहात अग्निकांड के मामले में यूपी में का बा सीजन-2 गाने वाली नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही है।
इस गाने के जरिए नेहा ने मां-बेटी की जलकर हुई मौत के मुद्दे को उठाया था और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था।इसी के बाद पुलिस ने नोटिस भेज कर तीन दिन के अंदर स्पस्टीकरण मांगा था। इसके बाद नेहा सिंह ने नोटिस का जवाब दे दिया है, जिसके बाद पुलिस ने कानूनी परीक्षण कराने के बाद ही किसी तरह की कार्यवाही करने की बात कही है ।
नेहा राठौर ने यूपी में का बा सीजन-2 गाने के जरिए अग्नि कांड पर सवाल उठाया था। इसी के बाद अकबरपुर पुलिस ने 160 सीआरपीसी का नोटिस भेजकर नेहा से सात बिंदुओं पर जवाब मांगा था। फिलहाल तो इस पूरे मामले में चुप्पी साधे पुलिस ने जवाब मिल जाने की बात स्वीकार कर ली है।नोटिस के बाद नेहा की तबीयत भी बिगड़ गई थी ,और उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था ।हालांकि स्वास्थ्य ठीक होने के बाद नेहा ने दोबारा अपने फेसबुक अकाउंट पर पुराने गानों को पोस्ट किया था और इसके बाद नेहा ने अपने वकील से सलाह लेकर खुद के माध्यम से जवाब भेजने का दावा किया था ।
नेहा सिंह राठौर ने कानपुर पुलिस को पांच पन्नों का जवाब भेजते हुए जारी नोटिस को विधि विरुद्ध बताया है । उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ कोई केस नहीं दर्ज है ,नेहा ने पुलिस से सवाल किया है कि आखिर किस आधार पर उनको नोटिस जारी किया गया है, उन्होंने पुलिस से इस बात को भी पूछा है कि यूपी में का बा पार्ट टू गाने की कौन सी लाइन, शब्द और भाव पर आपत्ति जताई गई है ।गाने से किस तरह की भावनाएं आहत हुई है ।ये आपत्तियां किस-किस के द्वारा जताई गई है।