मुख्तार अंसारी के करीबी स्वर्गीय कमलेश सिंह प्रधान के भवन पर चल रहा है प्रशासन का बुलडोजर।करीब आधा दर्जन बुलडोजर गिरा रहे है घर।
जिलाधिकारी कोर्ट के निर्देश पर चल रहा है बुलडोजर।मई 2022 में ही हो गया था बुलडोजर चलाने का आदेश ।इसी बिल्डिंग में वाणिज्य कर कार्यालय चलने की वजह से नहीं हो रहा था ध्वस्तीकरण ।बिना नक्शा पास कराए बनाई गई थी बिल्डिंग ।आरोबी एक्ट के तहत की जा रही है कार्रवाई ।
इसी भवन में चल रहा था यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का कार्यालय ।मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद।सदर एसडीएम और क्षेत्राधिकारी के देखरेख में चल रही है कारवाई।सदर कोतवाली इलाके के फुल्लन पुर में हो रही है कार्रवाई।