मामा ने फसा दिया भांजे को, मामा से रहे सावधान।
बस्ती पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ठगी के अंतर्जनपदीय गैंग का किया खुलासा।बस्ती जनपद में पहली बार इस तरह के मामले का हुआ खुलासा।लोगों से लोन (Loan) देने के नाम पर डिटेल्स लेने के बाद करते थे ठगी।डिटेल्स का इस्तेमाल कर खुलवाते थे बैंक अकाउंट।बैंक अकाउंट को बेचते थे साइबर अपराधियों को, बदले में मिलती थी मोटी रकम।साइबर अपराधी अकाउंट में ट्रांसफर करते थे ठगी के पैसे।पकड़े गए ठग अपने मामा के ईसारो पर करते थे ठगी का काम।मामा अपने भांजे को एक अकाउंट खोलने पर देता था 1 हजार से 2500 रुपए।एसपी बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन पर दुबौलिया पुलिस और साइबर सेल टीम को मिली कामयाबी।
एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी और सीओ कलवारी विनय कुमार सिंह ने किया खुलासा।