बीईओ कुदरहा के इशारे पर कम्पोजिट मद में करीबी शिक्षक ने किया 10% का खेल
जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग
बस्ती जनपद के कुदरहा ब्लॉक में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी छनमन प्रसाद गौंड नए नए विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं । बीआरसी पर रात्रि निवास न करने को लेकर मंगलवार को चर्चा में आये बीईओ साहब पर अब स्कूलों में कम्पोजिट मद में आई धनराशि का एक नजदीकी शिक्षक के द्वारा एक फर्म से भुगतान कराने व उसका दस प्रतिशत धन उगाही कराने का मामला चर्चाओं में आया है । शिकायत कर्ता वरुण कुमार ने जनसुनवाई पोर्टल के जरिये मुख्य सचिव,महानिदेशक स्कूल शिक्षा व डीएम बस्ती से शिकायत करते हुए लिखा कि शिक्षकों द्वारा बताया गया कि एक खास शिक्षक द्वारा कार्यवाही का भय दिखाकर स्कूलों के कंपोजिट ग्रांट मद में आई धनराशि का दस प्रतिशत की धन उगाही कराया जा रहा है जो सरासर गलत है। शिकायत कर्ता ने डीएम प्रियंका निरंजन समेत उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में बीईओ कुदरहा छनमन प्रसाद गौंड व आरोपित शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की माँग की है ।