फोन पर बात करना युवक को पड़ा भारी,मूड घाट पर लुढ़क कर खाई में गई कार
आपको बता दें कि बस्ती जिले के मूडघाट से दुबौला के तरफ जाने वाली रोड पर एक युवक द्वारा गाड़ी खड़ा कर फोन पर बात करते हुए गाड़ी से नीचे उतर गया ।और गाड़ी में हैंड ब्रेक लगाना भूल गया जिसके पश्चात युवक बात करते-करते कुछ आगे बढ़ गया और बाद में पीछे की तरफ देखा तो कार खाई में चली गई इस दौरान युवक ने अपनी गलती पर अफसोस करते हुए कार को खाई से निकालने का प्रयास किया लेकिन वह खुद अकेले निकालने में असफल रहा खाई में गिरी कार को देखने के लिए धीरे-धीरे रोड पर जा रहे राहगीरों ने खड़े होकर इसका तमाशा देखा और उसके गलती पर अफसोस किया।इस दौरान तमाम लोग खड़े होकर यह नजारा देखते रहे और युवक गाड़ी निकालने में लगा रहा।