दो बच्चों की मां हुई फरार पति ने पुलिस को दिया तहरीर
दुबौलिया थाना क्षेत्र के अशोकपुर जेठूपुर पुरवा का मामला
काशीराम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर की कार्रवाई की मांग
दुबौलिया थाना क्षेत्र के अशोकपुर जेठूपुरवा में एक दो बच्चों की मां बच्चों को छोड़ छोड़ कर के फरार हो गई है। पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में काशीराम ने गुमशुदगी दर्ज करने की मांग की है।
दुबौलिया थाना क्षेत्र के अशोकपुर के जेठू पुरवा गांव निवासी काशीराम पुत्र हरिद्वार निषाद ने दुबौलिया थाने पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि 18 मार्च को उनकी पत्नी मनीषा देवी घर से फरार हो गई। उनकी काफी खोजबीन करने के बाद कहीं पता नहीं चल सका। पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज करके कार्रवाही की मांग की है। कांशीराम ने बताया है उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं उन्हें काफी दिक्कत हो रही है।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बच्चों के मा की तलाश में जुट गई गयी और दावा कर रही है कि जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।