चित्रकूट में बेटे का शव गोद मे लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुचे पिता का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य महकमे को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे करती नजर आ रही हो किंतु चित्रकूट का स्वास्थ्य महकमा सरकार के दावों को खोखला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है ताजा मामला चित्रकूट जिले का है जहां एक यात्री अपने मृतक बेटे का शव गोद में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है बताया जा रहा है मृतक बेटे के लिए शव वाहन ना मिलने पर पीड़ित पिता अपने बेटे का शव गोद में लेकर जाने के लिए मजबूर हो गया था।
जानकारी के मुताबिक एक परिवार उन्नाव जिले के दही थाना क्षेत्र के कुमेदान खेड़ा से मिर्जापुर के विंध्यांचल देवी जी के दर्शन करने गया हुआ था ।जहां से वह गुरुवार को चित्रकूट आ रहा था इसी दौरान रैपुरा थाना क्षेत्र के बांधी गांव के पास बस से उतर कर बाथरूम के लिए सड़क पार करते हुए समय 7 वर्षीय बालक शुभम किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था ।जिसको जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था ।पीड़ित पिता विजय ने जानकारी दें तो यह बताया कि वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया था और वह बस से ही मृतक भेजते के शव को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे हुए थे ।जहां जिला अस्पताल में शव का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाना था किंतु शव वाहन न मिलने की वजह से हुआ है। पोस्टमार्टम हाउस बच्चे के शव को गोद में लेकर जाने को मजबूर हुआ था। जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है ।यह वीडियो चित्रकूट के स्वास्थ्य महकमे की पोल खोलने के लिए काफी है।