भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने राहुल गाँधी को अहंकारी तो केजरीवाल को भ्रष्टाचारियों के है सरदार बहुत जल्द जाएंगे जेल।
मिर्जापुर : बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पहुंचे मिर्जापुर.राहुल गाँधी और अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना राहुल गांधी को अहंकारी तो केजरीवाल को भ्रष्टाचारियों का सरदार बताया कहा केजरीवाल भी बहुत जल्द जाएंगे जेल।भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी एक दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे और रामनवमी के शोभायात्रा में शामिल हुए। पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने को लेकर कहा राहुल गांधी राहुल गाँधी का सिर्फ अहंकार है,ऐसा नही की इससे पहले किसी की सदस्यता नही गयी है। मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायक की सदस्यता गई थी इतना जल्दी राहुल गांधी को नहीं भूलनी चाहिए। यह निचली अदालत का फैसला है.उनको यदि लगता है कि ओबीसी समाज को गाली देना जन्मसिद्व अधिकार है तो जा कर हाईकोर्ट से कहे। पत्रकारों ने सवाल किया कि अरविंद केजरीवाल भी राहुल गांधी के साथ आ गए हैं इसको लेकर कहा अरविंद केजरीवाल बहुत जल्द जेल में जाने वाले है.वह भरष्टाचारियो के बहुत बड़े सरदार है।उनके दो करीबी जेल में है,उन्हें अभी तक लग रहा बचाएंगे.।अब हालत यह कि कभी भी वह दोनो बता दे कि असली मास्टर माइंड केजरीवाल है ।श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के तत्वाधान में मिर्जापुर जनपद में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी पर हर्षोल्लास के साथ आज मनाया गया।विशाल शोभायात्रा में लाखों की संख्या में लोग पंहुचे। शहर पूरा भगवा रंग में रंगा नजर आया. शोभायात्रा में दर्जनों डीजे, बैंड बाजा, ढोल नगाड़ा के बीच राम भक्तों का हुजूम दिखाई दी।हर मोहल्ले भगवा पताकाओं से पटा पड़ा था और हर सड़क पर जय श्रीराम की गूंज सुनाई दे रही थी।बताया जाता है उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा राम जन्मोत्सव शोभायात्रा होता है।