Type Here to Get Search Results !

इस ऑफिस में हेलमेट है अनिवार्य, बिना हेलमेट नहीं होगा काम

 हैलमेट पहनकर दफ्तर में काम करते है विद्युत कर्मचारी, जर्जर बिल्डिंग व जोखिम के चलते लगाते है हैलमेट, डीएम बागपत बोले एमडी को लिखेंगे पत्र

आपने  बाइक व स्कूटी पर वाहन चालकों या फिर बस का शीशा टूट जाने पर बस चालक को मजबूरी में हेलमेट लगाकर बस चलाते हुए देखा होगा। लेकिन जनपद बागपत में एक ऐसा विभाग है, जहां पर तैनात कर्मचारी जान जोखिम में देख हेलमेट पहनकर डयूटी करने को मजबूर है। यह पढ़कर आपको जरूर अटपटा सा लगा होगा लेकिन ये सौ आने सच है। विभाग के भवन का आलम ये है कि ये कब गिर जाए, किसी को पता नहीं, ऐसे में यहां के कर्मचारी अपनी सुरक्षा के मद्देनजर हेलमेट पहनकर कार्यालय में काम करने को मजबूर है। हैरानी की बात यह भी है कि हादसे के डर से कई अवर अभियंता व टीजी-2 के अलावा अन्य कई कर्मचारी यहां से अपना स्थातांरण भी कर चुके है, लेकिन लगातार लिखित व मौखिक शिकायतों के बावजूद विभागीय अफसरों के कानों पर जूं तक नहीं चली।


जी हा, हम बात कर रहे है अंग्रेजी हुकूमत के समय बना जनपद बागपत के विद्युत परीक्षणशालाओं की। विभागीय रिकार्ड के अनुसार जनपद बागपत में चार विद्युत परीक्षणशालाएं है। जिनमें दो विद्युत परीक्षणशालाएं बड़ौत में, एक खेकड़ा व एक बागपत में है। जिनमें सहायक अभियंता, अवर अभियंता, नोडल अधिकारी, संविदा कर्मचारी के अलावा बाबू सहित लगभग 45 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है। लेकिन अब यदि इनके भवन की बात करें तो अब काफी जर्जर हो चुका है। जिनके जगह-जगह से आए दिन प्लास्टर टूट कर गिरते रहते हैं।  बरसात के समय तो भवन जगह-जगह से रिसता रहता है और भवन में जल भराव के बीच कर्मचारियों को मजबूरन सरकारी काम करना पड़ता है। लेकिन इसके बावजूद कोई अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहा है। हां यह बात जरूर है कि अब अधिकारी व कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में देख जागरूक जरूर हो गए है, जहां जान जोखिम में देख कर्मचारियों ने हेलमेट पहनकर कार्यालय में काम करना शुरू कर दिया है ।

वही मामले में डीएम का कहना है कि बहुत ही गंभीर विषय है इस संबंध में जो हमारे एस.ई. हैं उनसे वार्ता की गई है और पूरी रिपोर्ट मांगी गई है । ऐसे भवन जो पूरी तरह से रहने लायक है बैठने लायक नहीं है , इस संबंध में मैं एम.डी मैडम को लेटर लिख देंगे ताकि तत्काल उनकी मरम्मत या नई जगह शिफ्ट कराने की अनुमति दी जाये।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad