SP आशीष श्रीवास्तव ASP दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन पर जुआ खेलते अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
CO कलवारी विनय चौहान के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद को मिली बड़ी कामयाबी।तेजतर्रार नगर थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने अपने पुलिस टीम के साथ जुआ खेलते हुए 04 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।पुलिस ने ग्राम विगहिया पुलिया के पास से जुआ खेलते अभियुक्तो की हुई गिरफ्तारी।नगर पुलिस ने अभियुक्त कमलेश वर्मा ग्राम बिगहिया, मंजीत कुमार ग्राम बिगहिया।हरिश्चंद ग्राम बिगहिया, रामू ग्राम बिगहिया को किया गिरफ्तार।पुलिस ने जुआ खेलते अभियुक्तो के पास से 530 रुपया, व ताश के 52 पत्ते किया बरामद।गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद, चौकी प्रभारी फुटहिया प्रदीप सिंह, आरक्षी अभिषेक कुमार, आरक्षी संजीव पांडेय, आरक्षी मंजीत यादव, इशांत कुमार रहे मौजूद।