अयोध्या से चंद किलोमीटर की दूरी पर कल्याण मदरसा मौर्य का पुरवा में योगी प्रचारक प्रभाकर मौर्य द्वारा 101 फीट ऊंचा योगी मंदिर का निर्माण कार्य कराने जा रहे थे। जिसका भूमि पूजन आज किया जाना था लेकिन प्रशासन की अनुमति न मिलने के कारण से भूमि पूजन नहीं हो सका ।लेकिन प्रभाकर मौर्या ने कहा है कि हमको 1 महीने 2 महीने 6 महीने जब भी हमको अनुमति मिलती है तो हम भूमि पूजन का कार्यक्रम करके और मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करेंगे ।प्रभाकर मौर्य ने कहा कि हमने उच्च अधिकारियों को परमिशन के लिए पत्र दिया था लेकिन अनुमति नहीं मिल पाई जिसके कारण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा ।हमने संकल्प लिया था कि अपने निजी भूमि पर 101 फिट ऊंचा पूज्य महाराज जी का भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण करवाएंगे जो 50 × 50 में मंदिर होगा और 5 फीट 4 इंच मूर्ति की ऊंचाई होगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर अयोध्या के कल्याण भदरसा मौर्य का पुरवा में बना हुआ है ।लेकिन जिस जगह पर मंदिर बनाई गई थी उस जगह का विवाद शुरू हो गया था जिसको लेकर के अयोध्या जिला प्रशासन ने मंदिर से योगी योगी की मूर्ति को हटा लिया था ।जिसके कारण दोबारा एक बार फिर योगी प्रचारक प्रभाकर मौर्या ने कहा कि हम अपने निजी स्थान पर अपने पूज्य योगी जी का मंदिर बनाएंगे।
प्रभाकर मौर्या ने कहा प्रशासन द्वारा अनुमति ना मिलने के कारण भूमि पूजन का कार्यक्रम आज स्थगित कर दिया गया है और हम इंतजार कर रहे हैं कि शासन प्रशासन द्वारा हमको अनुमति मिल जाए। हमको 1 महीने 2 महीने 6 महीने जब भी हमको अनुमति मिलती है तो हम जो है भूमि पूजन का कार्यक्रम करके और मंदिर का निर्माण शुरू करेंगे ।हम कल सुबह तक लगातार इंतजार करते रहे कि हमको अनुमति मिल जाए लेकिन अनुमति ना मिलने के कारण भूमि पूजन का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।