ताजनगरी आगरा में लगातार बंदरों और कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। नगर निगम के द्वारा बंदरों और कुत्तों को पकड़ने के लाख दावे किए जा रहे है। लेकिन अलग अलग तस्वीर यहां पर सामने आती है। कभी परफॉर्मेंस के दौरान कुत्ता मंच पर आ जाता है, तो कभी रेलवे स्टेशन और स्कूलों के बंदर बच्चों और लोगो को अपना शिकार बना लेते है। ऐसे ही बंदरों का आतंक नामचीन स्कूल सेंट पीटर्स कॉलेज में देखने को मिला है। लेकिन इससे बचने के लिए स्कूल प्रशासन के द्वारा एक अलग तरीका अपनाया गया है।
आगरा के वजीर पूरा रोड स्थित नामचीन स्कूल सेंट पीटर्स ने छात्रों को बंदरो के आतंक से बचाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है।स्कूल प्रशासन ने पुरे स्कूल प्रांगण में लंगूर के कट आउट और पोस्टर लगाए हैं. ऐसे करीब 2 दर्जन कट आउट पुरे स्कूल में लगे हैं।स्कूल के प्रचार्या फादर एंड्रयू कोरिया ने बताया कि आतंकी बंदर लगातार स्कूल में छात्रों को निशाना बना रहे थे.खाना खाते वक़्त और आते-जाते छात्रों पर हमला कर रहे थें।बंदरों के आतंक को लेकर नगर-निगम प्रशासन को भी लिखित शिकायत की थीं।लेकिन नगर निगम की तरफ से कोई कार्यवाही न होने के बाद स्कूल प्रशासन ने यह अनोखा तरीका अपनाया।हमे इंटरनेट से कट आउट के बारे में पता लगा.जिसके बाद हमने पूरे स्कूल में लंगूर के कट आउट लगवाये हैं।यह कट आउट छात्रों की क्लासेज़ के पास,मैदान सहित कैंटीन के आस-पास लगाये गए हैं।