आपने अक्सर सुना होगा कि लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया लेकिन एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें हाईवे घंटो जाम रहा,और हाईवे को जाम करने में कोई इंसान नहीं बल्कि मछलियां थी ।
जी हां आप बिल्कुल सही समझ रहे हैं और सही सुन रहे हैं मछलियों ने कानपुर में हाईवे को घंटों तक जाम रखा।नेशनल हाइवे पर हजारों की संख्या में पड़ी मछलियों को देख एक घंटे से अधिक बाधित रहा कानपुर -इटावा हाईवे।मछलियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
आगे चल रहे पेट्रोल टैंकर के अचानक गाड़ी मोड़ने से मछलियों से भरा ट्रक पीछे से टैंकर में लड़कर पलट गया।ट्रैक में भरी हजारों जिंदा मछलियां गर्म जमीन पर बिन पानी छटपटा कर दम तोड़ती दिखीं ।मौके पर दी गई सूचना पर एनएचआई और पुलिस की टीम घंटों बाद घटना स्थल पर पहुंची।आस पास के गांव के लोगों ने खाने के तौर पर Ahmed से मछलियां बटोरना शुरू कर दिया।कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के उमरन क्षेत्र का मामला।करीब एक घंटे तक हाइवे जाम रहा इसके पश्चात हाइवे को पुनः चालू कराया गया।