कानपुर देहात मड़ौली कांड में मां बेटी की मौत पर गायिका नेहा सिंह राठौर को मिला नोटिस।कानपुर देहात पुलिस ने गायिका नेहा सिंह को दिया भ्रामकता फैलाने का नोटिस।
यूपी में का बा सेशन 2 के गाने में कानपुर देहात
मां बेटी की मौत के जिक्र पर यूपी सरकार को घेरा।
कानपुर देहात के अकबरपुर थाने की पुलिस पहुंची गायिका नेहा सिंह के घर दिल्ली।
नोटिस में गायिका से गीत के बोल और शब्द का मांगा गया स्पष्टीकरण।3 दिन में जवाब देने की बात आई सामने ,जवाब न देने पर कानूनी कार्यवाही की दी गई चेतावनी।
दिल्ली स्थित घर पर नेहा सिंह को अकबरपुर पुलिस ने थमाया नोटिस।कानपुर देहात पुलिस का गायिका को नोटिस देने का वीडियो हुआ वायरल।
नोटिस के मामले में नेहा सिंह राठौर ने जारी किया वीडियो के माध्यम से अपना जवाब।बताया की कानपुर देहात पुलिस उनके घर नोटिस लेकर पहुंची थी ।
यूपी में का बा शेषण 2 के गाने पर मांगा गया नेहा सिंह से जवाब।नोटिस की जानकारी पर नेहा ने कानपुर देहात पुलिस का किया जिक्र, बोली अपने वकील से बात करने के बाद अन्य जानकारी करूंगी साझा।
13 फरवरी को कानपुर देहात के मड़ौली गांव में अवैध अतिक्रमण के चलते लगी आग में मां बेटी की हुई थी मौत।