पुलिस के प्रयास से बच गयी बड़ी अनहोनी
शॉर्ट सर्किट से लगी आग में गरीब की झोपड़ी जलकर हुई खाक।जीतीपुर बैंक के सामने गोनू मिश्र के घर में अचानक लगी आग।गस्त कर रही पुलिस टीम ने खुद आग बुझाने का किया प्रयास।
आग की लपटों के आगे बेबस नजर आई पैकोलिया पुलिस।फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।झोपड़ी के अंदर रखा सारा सामान जलकर हुआ स्वाहा।पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर बैंक के सामने की घटना।
थानाध्यक्ष पैकोलिया योगेंद्र कुमार व उनकी टीम ने आग को बुझाने में की कड़ी मेहनत क्षेत्र के लोग थानाध्यक्ष के कार्य की जमकर कर रहे सराहना।