यूपी बोर्ड परीक्षा में सेंधमारी करते पकड़ी गई फर्जी छात्रा।
दूसरे के स्थान पर परीक्षा देती पकड़ी गई छात्रा ,प्रथम पाली में गणित की परीक्षा दूसरे के जगह दे रही थी लड़की.।पूछताछ के दौरान छात्रा ने बताया अपना नाम।
अपनी भाभी के स्थान पर परीक्षा देने, विलंब से पहुँची थी छात्रा।देर से गेट पर पहुंचने पर नही हो पाया था फ़ोटो का मिलान।उपस्थिति पत्रक पर हस्ताक्षर कराए जाने पर उसके फ़ोटो मिलान के दौरान उजागर हुआ मामला।
कलवारी थाना क्षेत्र के चौधरी त्रिवेणी राम बालिका इंटर कॉलेज का मामला।कलवारी पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर छात्रा को भेजा जेल।