क्षेत्राधिकारी हरैया ने थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना छावनी का किया गया अर्ध वार्षिक निरीक्षण ।छावनी थाने की साफ सफाई और रखरखाव को देखकर कर्मचारियों के गुड इट्री की, की गई अनुसंशा।
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, बैरक, लेट्रिंग बाथरूम और साफ-सफाई को चेक किया गया।असलहों का अभिलेखों के अनुसार मिलान किया व साफ-सफाई को चेक किया गया।
कार्यालय परिसर में रखे गए एके-47 समेत सैकड़ों हथियारों को भी बारी-बारी से चेक किया गया।
थाना कार्यालय में रखे सभी अभिलेखों व रजिस्टरो को चेक किया गया।माल खाना, हवालात का निरीक्षण व थाने में जमा असलहो के रखरखाव को भी चेक किया गया।पंजीकृत मुकदमा में जप्त किए गए वाहनों के रखरखाव को चेक किया निस्तारण की विधिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
सभी उपनिरीक्षको के साथ अर्दली रूम का आयोजन कर प्रचलित विवेचनाओ के गुण दोषों के बारे में जानकारी कर जल्द से जल्द उनको निस्तारण करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
सभी बीपीओ की मीटिंग कर उनके बीट बुक को चेक किया गया व बताया गया कि हफ्ते में कम से कम एक बार वह महीने में कम से कम 4 बार अपने आवंटित बीट में अवश्य जाएं।क्षेत्राधिकारी हरैया द्वारा थाने के सभी अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा किथानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय के अथक प्रयासों व परिश्रम का नतीजा है थाना छावनी इतना साफ सुथरा व स्वच्छ है।
क्षेत्राधिकारी हरैया के निरीक्षण के दौरान थाने पर सब ठीक-ठाक पाए जाने पर थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिसकर्मियों की सराहना की गई।