जातिगत जनगणना को लेकर दिए गए बयान को लेकर मुकरे केंद्रीय मंत्री, बोले मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर किया गया पेश, कानपुर में बोले थे देश को एक करने के लिए होनी चाहिए सभी समुदायों की जातिगत जनगणना।
केंद्रीय सूक्ष्म, मध्यम, उद्यम राज्यमंत्री जालौन सांसद भानु प्रताप वर्मा जातिगत जनगणना को लेकर दिए गए अपने बयान से मुकर गए हैं, उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है, उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर कोई भी ऐसे प्रतिक्रिया नहीं दी है, यह बात उन्होंने जालौन के उरई में पत्रकारों से बात करते हुए कही।
केंद्रीय सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री जालौन सांसद भानु प्रताप वर्मा भाजपा कार्यालय में केंद्र सरकार द्वारा अमृत काल में पेश किए गए बजट को लेकर पत्रकारों से बात कर रहे थे, इसी दौरान उनसे पूछा गया कि कानपुर में सभी जाति और समुदाय की जनगणना को लेकर आपने प्रतिक्रिया दी है, इस पर उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है, उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर इस तरह का बयान नहीं दिया है। उन्होंने यह कहा था कि जो भी जनता के हित में फैसले लिए जाएंगे, उस कानून को बनाया जाएगा, लेकिन उनके बयान को गलत तरीके से प्रकाशित किया गया है।
बता दे कि केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने शनिवार को कानपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, देश को एक करने के लिए जितनी भी जातियां है, समुदाय है या कोई और कोई हो सब की जनगणना एक साथ होनी चाहिये और इसके पक्ष में वह है। लेकिन जालौन में वह जातिगत जनगणना के पक्ष में दिखाई नहीं दिए और वह इस बयान को लेकर मुकरते नजर आये।