बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
धर्म नगरी वृंदावन में होली मनाने के लिए देश विदेश के श्रद्धालुओं की भीड़ अभी से लगातार उमड़ रही है। रविवार को जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भक्तों का सैलाब इस कदर उमड़ पड़ा कि सुरक्षा व सुविधा के लिए तैनात पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी और आरआरएफ के जवानों को व्यवस्था संभालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भीड़ का आलम यह रहा कि मंदिर के गेट नंबर दो पर चबूतरे की सीढ़ियों पर जल्दबाजी में चढ़ने और धक्कामुक्की के बीच कई महिलाएं गिर गईं। एक-दो महिलाओं के पैर में चोटें आईं तो दो-एक महिलाओं के दुपट्टे, बाल आदि भीड़ में खिंच गए। ऐसी स्थिति में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं बिलख उठीं। कई महिलाएं अपने बच्चों को सुरक्षित करने के लिए चीख चीख कर सुरक्षाकर्मियों से मदद मांग रही थीं।