कैसरबाग बस अड्डा चौराहा पर सड़क धंसी।गोलागंज से कैसरबाग जाने वाली रोड पर धंसी सड़क।सड़क धंसने से वाहनो को गिरने का बना खतरा। 24 घण्टे चलने वाली सड़क पर निकलते है हल्के व भारी वाहन।सिटी स्टेशन से कैसरबाग तक कि सड़कों का बुरा हाल।गड्ढो के बाद आज सड़क धंसने से लोगो को निकलने में हो रही दिक्कत।ई- रिक्शा, टैक्सी, बस और एम्बुलेंस तमाम सभी वहानो को हो रही परेशानी। भारी वाहनो के निकलने से लग रहा जाम।