कप्तानगंज ATM कांड के बाद एसबीआई बैंक शाखा में चोरी का प्रयास ।एसबीआई बैंक की शाखा में चोरों ने पीछे से लगाई दिवाल काट कर सेंध ।पुलिस चौकी के करीब में मौजूद है एसबीआई बैंक की शाखा दुबौला ।दुबौला स्टेट बैंक शाखा में चोरों ने सेंध लगाकर किया चोरी का प्रयास।सोती रही दुबौला चौकी पुलिस बैंक में सेंध काटते रहे शातिर चोर ।लगातार बैंकों के रुपए को बना रहे निशाना स्थिति हुई संवेदनशील ।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी आशीष श्रीवास्तव।अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी सीओ कलवारी ने लिया जायजा।
चोरों ने दी बस्ती पुलिस को खुली चुनौती
February 26, 2023
0