छावनी थाना परिसर में सम्मानित संभ्रांत व्यक्तियों के साथ किया गया आगामी त्योहारों की चर्चा एवं उनकी सुझाव का अवलोकन।
पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव जनपद बस्ती के निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय के अध्यक्षता में आगामी त्योहार रंग/होलिकोत्सव के त्यौहार को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराये जाने व शाशन द्वारा जारी निर्देशो/ आदेशो को अवगत कराने व पालन कराने हेतु आज दिनांक 20.02.2023 को थाना क्षेत्र के *संभ्रान्त व्यक्तियो, सम्मानित पत्राकार, तथा पीस कमेटी सदस्यो, होलिका दहन करने वाले सदस्यो* को एकत्र कर थाना प्रांगण छावनी में पीस कमेटी की मिटिंग की गयी । दौरान बैठक त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शासन द्वारा जारी निर्देशो से सभी को अवगत कराया गया । क्षेत्र से आये पीस कमेटी के सदस्यो तथा होलिका दहन करने वाले सदस्यो से त्योहार मनाने में किसी प्रकार की समस्या विवाद के सम्बन्ध में पूछने पर कमेटी के सदस्यो द्वारा कोई विवाद / समस्या नही बताया गया । सभी के द्वारा शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुशार त्योहार मनाने की बात कही गयी । बैठक के दौरान सम्मानित सदस्यो सम्मानित जनता व सम्मानित पत्रकारो के अतिरिक्त थाना स्थानीय पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण एवं अन्य बीट आरक्षी मौजूद रहे ।
यह रंगो का त्योहार है, जिसे हर धर्म-जाति और संप्रदाय के बंधनो को खोलकर आपसी भाई चारे के साथ मिल जुल कर लोग बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाते है।
तथा इस त्योहार मे सभी लोग बैर-भाव भूलकर एक दूसरे से परस्पर मिल जुल कर मनाने का संदेश दिया गया।