पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव व ASP दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में 02 अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे।
पैकोलिया थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार की तत्परता लाई रंग 48 घंटे के अंदर गोकशी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
योगेन्द्र कुमार ने अपने पुलिस टीम के साथ 48 घंटे के अंदर गोकशी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
डायल 112 पर सूचना मिली कि उसका ग्राम में सड़क किनारे बगीचे में गोवंशयो को पेड़ में बांधकर अज्ञात लोगों द्वारा रखा गया है।सूचना को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष पैकोलिया द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर दो पुलिस टीमों का गठन कर दिया।
पैकोलिया पुलिस ने ग्राम उसका से मुकदमा संबंधित 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया।
पैकोलिया पुलिस ने अभियुक्त योगेंद्र उर्फ जोगी, राम कुमार दास निवासी उसका को किया गिरफ्तार।
अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता अधिनियम में मुकदमा हुआ दर्ज।
गिरफ्तार करने वाली टीम, पैकोलिया थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार, Si देवव्रत शर्मा, Si प्रेम शंकर शुक्ला, Si महेंद्र सिंह,हेड का0 राजीव गौड़, कांस्टेबल संगम प्रजापति, जीवन सिंह राजपूत, ऋषभ उपाध्याय, महिला कांस्टेबल आशा वर्मा रहे मौजूद।