पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम बक्सर में हुए मारपीट में दोनो पक्षों के विरुद्ध शांति भंग करने को लेकर 24 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।
अधीक्षक महोदय बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में नगर पुलिस टीम द्वारा शान्ति भंग की आशंका को लेकर 24 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नगर ने बताया कि यह लोग पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर रहे थे। इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन यह लोग नहीं माने,
जिसके पश्चात पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया और इन सभी का शांति भंग में चालान करते हुए इन्हें न्यायालय के लिए रवाना किया।