जी वी एम कान्वेंट स्कूल में उल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस, सम्मानित हुये गुरूजन
- माता-पिता के बाद शिक्षक का स्थान सर्वोच्च- विजय लक्ष्मी सिंह
जी वी एम कान्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस संकल्प और उल्लास के साथ मनाया गया। प्रबन्धक संतोष सिंह ने भारत रत्न डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केक भी काटा गया।
कार्यक्रम में एकेडमी के बच्चों द्वारा अनेकों रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एकेडमी के तरफ से सभी शिक्षकों को उपहार भी वितरित किया गया।
प्रबन्धक संतोष सिंह ने कहा कि जीवन में गुरु का साथ होना ही आपको अर्जुन की भांति लक्ष्यभेदी बना सकता है। गुरु अपने शिष्यों को जीवन को आकार देते हैं। जिस प्रकार कच्ची मिट्टी को कुम्हार आकार देकर उससे सुंदर वस्तुएं बनाता है और उस मिट्टी की कीमत कई गुणा ज्यादा तक बढ़ जाती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या विजय लक्ष्मी सिंह ने कहा माता-पिता के बाद शिक्षक ही होते हैं, जो हमें गलत राह पर जाने से बचाते हैं। जिंदगी में सही-गलत का फर्क समझाते हैं और समाज में हमें एक बेहतर इंसान बनाने की तमाम कोशिशें करते हैं। किसी भी व्यक्ति के जीवन में शिक्षक का सबसे बड़ा हाथ होता है।
प्रधानाचार्या विजय लक्ष्मी सिंह ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा शिक्षक किसी भी विद्यालय की रीढ़ होते हैं। उनके बिना कोई भी विद्यालय सफलता प्राप्त नहीं कर सकता। हर इंसान के जीवन में उसके गुरु का सबसे बड़ा हाथ होता है बगैर गुरु के किसी भी शिष्य के जीवन को उचित दिशा नहीं मिल सकती है।
इस अवसर पर राकेश राजेश निगहत गिरीश राज कुआर आनंद जितेंद्र पवन रुबीना शिवानी नेहा ख़ुशी रेशमा ममता सावित्री महिमा अनीता पूजा अर्जुन आलोक सुशील प्रवीण दिवाकर आदि शिक्षक शिक्षकाएँ उपस्थित रहे ।