शिक्षक दिवस उत्सव – आरएलएसएम सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बस्ती
“एक शिक्षक केवल पाठ्यपुस्तकों का ज्ञान ही नहीं देता, बल्कि जीवन जीने की कला और मूल्य भी सिखाता है।”
इसी भावना के साथ आरएलएसएम सिटी इंटरनेशनल स्कूल, निकट पॉलिटेक्निक चौराहा, बस्ती में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया।
प्रेरणादायक विचारों की गूंज
इस विशेष अवसर पर विद्यालय की अतिथि – राजमाता आशिमा सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महान दार्शनिक, शिक्षक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन एवं विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने उनके प्रेरणादायक प्रसंग साझा किए और बच्चों को बताया कि शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्त करने का साधन नहीं, बल्कि जीवन में सच्चे मूल्य स्थापित करने का आधार है।
उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि वे डॉ. राधाकृष्णन के जीवन और विचारों पर आधारित 10 पुस्तकें विद्यालय में उपलब्ध कराएँगी, ताकि सभी छात्र-छात्राएँ उन्हें पढ़कर जीवन में नई दिशा प्राप्त कर सकें।
शिक्षकों का सम्मान और संदेश
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के प्रबंधक मुकेश खंडेलवाल ने अपने संबोधन में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा:
> “हम सब कभी विद्यार्थी रहे हैं, और हमारे गुरुजनों ने हमें शिक्षा और संस्कार देकर ही आज इस योग्य बनाया है। एक शिक्षक के बिना समाज और राष्ट्र अधूरा है।”
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीता खंडेलवाल ने भी अपने अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा करते हुए जीवन में शिक्षा और गुरुजनों के प्रति सम्मान का महत्व समझाया।
उत्सव की झलकियाँ
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें विशेष रूप से आरती मिश्रा, पूजा ओझा, सीमा श्रीवास्तव, महिमा, स्वप्निल, विमल, आशीष और आकाश तथा समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएँ शामिल थे।
विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनाए सुंदर फूलों और ग्रीटिंग कार्ड्स शिक्षकों को भेंट किए। साथ ही, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उन्होंने सभी का मन मोह लिया। गीत, नृत्य और कविताओं से भरे इस कार्यक्रम ने वातावरण को भावनात्मक और आनंदमय बना दिया।