Type Here to Get Search Results !

सीडीए एकेडमी में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

 सीडीए एकेडमी सहित आसपास के शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस



 बस्ती नगर पंचायत बनकटी के मथौली मे स्थित सीडीए एकेडमी विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षक दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय की निर्देशिका अरुणा पाल सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं और अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

               कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर छात्रों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन को जीवन की दिशा बदलने वाला बताते हुए नाटक, कविता, गीत शिक्षा का उद्देश्य,भाषण आदि प्रस्तुत किए। विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिक्षकों को सम्मानित किया गया और उनके योगदान को सराहा गया।

     निर्देशिका अरुणा पाल सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज की नींव हैं, जिनके ज्ञान और संस्कार से नई पीढ़ी का निर्माण होता है। यह दिन हमें शिक्षकों के सम्मान और उनके योगदान को याद दिलाता है। गुरु का स्थान सदैव सर्वोपरि रहा है। हमारे यहां गुरु को भगवान से भी ऊँचा दर्जा दिया गया है। समाज के सर्वांगीण विकास के लिए अच्छे शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम होती है। सीडीए एकैडमी का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का विकास करना है।

 कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के बच्चे हर्षिता पाठक,युवराज ने किया मुख्य भूमिका में खुशी,आदित्य एहतेशाम, शगुन ने निभाई l

इसी क्रम में आसपास के अन्य शिक्षण संस्थानों मदरसा, प्राथमिक विद्यालय एवं कोचिंग सेंटरों में भी शिक्षक दिवस मनाया गया। जगह-जगह बच्चों ने अपने गुरुओं को फूल और उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अभिभावक और स्थानीय लोग भी शामिल हुए और शिक्षकों को शुभकामनाएँ दीं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad