Type Here to Get Search Results !

दी CMS के डांडिया में जमकर झूमे बच्चे

 दी सिटी मोंटेसरी स्कूल पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर डांडिया नाइट एवं भजन संध्या सीजन – 4 का कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे द्वारा  सर्वप्रथम माता रानी का पूजन दीप प्रज्वलन नौ कन्याओं का पूजन एवं भोग लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया  



दी सिटी मांटेसरी स्कूल पर शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर डांडिया नाइट एवं भजन संध्या सीजन – 4 का कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी रहे । सर्वप्रथम माता रानी का पूजन ,दीप प्रज्वलन एवं भोग लगाकर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, प्रबंधक अनूप खरे ने कार्यक्रम की शुरुआत की, विद्यालय के बच्चों ने आए हुए सभी अतिथियों जिम सामाजिक सेवा संस्थान चित्रांश क्लब के संस्थापक अश्विनी श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष सत्येंद्र श्रीवास्तव सेंट्रल एकेडमी के प्रबंधक जेपी तिवारी सी आई एस स्कूल के प्रबंधक मुकेश खंडेलवाल प्रैक्सिस विद्यापीठ के प्रबंधक प्रशांत पांडे विवेक श्रीवास्तव भाजपा नेता अभिनव उपाध्याय अखंड प्रताप सिंह मनमोहन श्रीवास्तव काजू पल्लव श्रीवास्तव कौशलेंद्र पांडे उर्फ बबलू दिलीप पांडे इंजीनियर रमन श्रीवास्तव विकास चौधरी संदीप कनौजिया अमृत कुमार वर्मा भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रोली सिंह सामाजिक सेवा संस्थान चित्रांश क्लब महिला विंग की पदाधिकारी प्रतिमा सिंह वंदना पांडे पम्मी सिंह रंजना सिंह मुन्नी सिंह रेनू श्रीवास्तव आदि को मां की चुनरी पहनाकर, बैज लगाकर एवं चंदन लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना से हुई गणपति वंदना कक्षा 11 की छात्रा हर्षिता मिश्रा ने किया इसके उपरांत कार्यक्रम कि शुरुआत कक्षा 8 की छात्रा श्रद्धा और उनके ग्रुप ने भोर भयो दिन गाने से किया क्रम को आगे बढ़ाते हुए स्कुल के कक्षा नर्सरी, एल. के. जी. व यू. के. जी. के बच्चो ने चोगादा तारा गाने पर ग्रुप डांस किया, स्कूल की वाल्टरगंज शाखा के नेहा, आराध्य, आराध्या तिवारी, आकृती नव्या, पूजा, सुधा, रिंकी, अंजल, प्रीती, और सुदक्षिणा ने केसरिया रंग गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया, कक्षा 4 के काविश, अनमोल, संस्कार, आयुष्मान ने मेरे घर राम आए , कक्षा 6 के बच्चो ने मेरी माँ के बराबर कोई नहीं गाने पर माही, राशी,वैष्णवी के ग्रुप ने डांस प्रस्तुत किया, आगे के क्रम में कक्षा 2 और 3 के कीर्ति,इनाया, राम. वंश ने नव दुर्गा पर एक्ट किया, शिकाह्र, प्रिंस, माही, श्रुति, एंड ग्रुप ने धोलितारो ढोल बाजे पर डांस किया, कक्षा 6 के श्रृष्टि, सौम्य, समरीन आदि ने ओ आए तेरे भवन, कक्षा 4 के अक्षर, मानवी, माही ने राम सिया राम गाने प्र नृत्य प्रस्तुत कर मन मुग्ध किया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कक्षा 6 और 7 के चित्रांश और उनके ग्रुप ने महाकाल प्र डांस किया, कक्षा 11 की हर्षिता मिश्रा, आकृती, अर्चिता के ग्रुप ने किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम गाना गाया, अनन्य, आर्य, माही और इनके साथियों ने केशरिया रंग गाने प्र डांस प्रस्तुत किया, कक्षा 9 की मानवी, प्राप्ति और श्रद्धा ने नगाड़े संग ढोल प्र डांस किया, कक्षा 12 के अनिकेत और अहिवंशी ने श्याम तेरी वंशी को गाया. इसी क्रम में कक्षा 11 की ही छात्रा हर्षिता मिश्रा ने तूने मुझे बुलया गाने को सोलो अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया, उसके बाद बच्चो के पेरेंट्स ने रंगीलो मारो ढोलना गाने पर डांस में हिस्सा लिया, मानवी एंड ग्रुप ने मन लेके आए गाने को गाया, कक्षा 12 के अनिकेत और आदित्य ने लगन तुमसे गीत को प्रस्तुत किया उक्त के बाद स्कुल के   अध्यापिकाओं ने डांस किया कार्यक्रम का समापन माँ दुर्गा की आरती तु है जगदम्बे काली को कक्षा 8 और 9 की छात्र साक्षी, अनन्या, मानवी के ग्रुप ने किया गीतों के माध्यम से विद्यालय के बच्चों ने आए हुए अतिथियों अभिभावकों को एवं श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने अपने उद्बोधन में बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा दी सिटी मांटेसरी स्कूल के बच्चों ने ऐसा कार्यक्रम अपने भजनों के माध्यम से प्रस्तुत किया है , जो अविस्मरणीय है बच्चों ने जो गायन प्रस्तुत किया ऐसा महसूस होता है जैसे कोई बड़ा भजन गायक गा रहा हो।
_____________________ कार्यक्रम को तैयार कराने में म्यूजिशियन मोहम्मद इरफान एवं डांस में राज श्रीवास्तव जी का अतुलनीय सहयोग रहा जिससे आज बच्चों ने बहुत ही शानदार  भजन संध्या एवं डांडिया नाइट का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे ने आए हुए सभी अतिथियों अभिभावकों बच्चों की माताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आप सभी के सहयोग से आज का यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका । कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिका ओं में श्रीमती संध्या त्रिपाठी, सूरज श्रीवास्तव ,श्रीराम यादव, विमला सिंह, सुषमा श्रीवास्तव, स्मिता अस्थाना, शशि कला सिंह, कीर्ति पाण्डेय, रिद्धी पाण्डेय, ममता त्रिपाठी, हर्षिता यादव ,सत्यम त्रिपाठी, शिव शंकर श्रीवास्तव ,दीपिका शाही, चांदनी श्रीवास्तव, दानिश रजा, आनंद दुबे, अनुष्का मिश्रा, आकृति, राज श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, अंजू सिंह ,स्मिता अस्थाना, रिया अस्थाना, निशा पाण्डेय, संध्या पाण्डेय, सुप्रिया, वेद व्यास चौबे, अवधेश पाठक, देवेन्द्र पटेल, श्री राम यादव, उषा गुप्ता, मुस्कान चौधरी, स्वप्निल, आदि सभी ने कार्यक्रम में अपनी पूर्ण सहभागिता दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad