अलीगढ़ थाना इगलास पुलिस व ग्रामीण क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीम ने रविवार को करवन नदी पुलिया से तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार कर अंतर्जनपदीय पंखिया गैंग का किया खुलासा। आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 70 ग्राम चांदी व 25 ग्राम सोने के आभूषण, 21200 की नगदी, दो चाकू बरामद किए हैं।पंखिया गैंग ने पिछले एक माह में जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि 25 अप्रैल से 25 मई तक जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में एक दर्जन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। जिसको एसएसपी अलीगढ़ संजीव सुमन ने गंभीरता से लिया और ऑपरेशन प्रहार के तहत घटनाओं के खुलासे के निर्देश दिए। रविवार भोर के समय थाना इगलास व ग्रामीण क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि स्थानीय क्षेत्र की करवन नदी पुलिया पर पंखिया गैंग के शातिर अपराधी खड़े हुए हैं। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी कर मौके से तीन शातिर चोरों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सद्दाम, मुकेश बाबू निवासीगण जनपद बदायूं, नसीम निवासी जनपद शाहजहांपुर बताया। आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 70 ग्राम चांदी व 25 ग्राम सोने के आभूषण, 21200 की नगदी,दो चाकू बरामद किए हैं।आरोपियों ने बताया कि वह हाईवे के किनारों के गांवों में दिन में रेकी करने के बाद रात को अपना वाहन हाईवे की निकट ढाबों पर खड़ा करके नंगे पैर गांव में चले जाते थे और गांव में बंद पड़े एक से अधिक मकान में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुनः अपने वाहन द्वारा सफलता के साथ निकल जाते थे।आरोपी मुकेश बाबू चोरी के माल को खरीदने के बाद उसे ठिकाने लगाता था। शातिर चोरों ने जनपद में 25 अप्रैल से लेकर 25 मई के बीच ही दर्जनों चोरी की घटनाओं को करना स्वीकार किया है। सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और सभी के विरुद्ध जनपद ,गेर जनपदों के विभिन्न थानों दर्जनो से अधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस गैंग के सरगना सहित अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।