भाजपा नेता की करतूत
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक डॉक्टर भाजपा नेता ने युवती के साथ उस समय गंदी-गंदी बात कर दी जब युवती उपचार के लिए डॉक्टर भाजपा नेता के क्लीनिक पर पहुंची थी।
जिसके बाद शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर भाजपा नेता के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।
दरसअल ककरौली थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की रहने वाली एक युवती ने शनिवार को भोपा थाना पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देते हुए ये आरोप लगाया था कि 6 जून को वह अपने छोटे भाई के साथ भोपा थाना क्षेत्र में स्थित एक डॉक्टर भाजपा नेता वीरपाल सहरावत के क्लीनिक पर दवाई लेने के लिए आई थी।
आरोप है कि इस दौरान केबिन में चेकअप के लिए ले जाकर आरोपी डॉक्टर ने युवती के साथ अश्लील हरकत करते हुए गलत काम करने की कोशिश की थ। जिस पर किसी तरह युवती डॉक्टर के चंगुल से निकलकर अपने भाई को लेकर घर पहुंची और आप बीती अपने परिजनों को बताई जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने भोपा थाना पहुंचकर आरोपी डॉक्टर भाजपा नेता वीरपाल सहरावत के विरुद्ध लिखित शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग करी।
जिस पर पुलिस ने तुरंत आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लेते हुए पीड़ित युवती को मेडिकल के लिए अस्पताल में भिजवा कर आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध धारा 64(2),115(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर आज उसे जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी डॉक्टर वीरपाल सहरावत मुजफ्फरनगर से भाजपा में सहारनपुर मंडल अध्यक्ष भी रह चुका है और फिलहाल में वह एक कार्यकर्ता के रूप में संगठन के साथ है।
बरहाल इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ भोपा रविशंकर मिश्रा ने बताया कि दिनांक 7 जून को भोपा थाने पर एक तहरीरी सूचना प्राप्त हुई जिसमें पीड़िता द्वारा बताया गया कि जब कल वहां मोरना स्थित डॉ वीरपाल सहरावत के क्लीनिक पर अपने पेट के इलाज के लिए गई थी अपने छोटे भाई के साथ तो उस डॉक्टर द्वारा उसे अपने केबिन में ले जाया गया और जहां उसके साथ छेड़छाड़ की गई और अन्य कृत्य करने का प्रयास किया गया इस संबंध में थाना भोपा में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया और उस डॉक्टर को हिरासत में लेकर के पूछताछ करके गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई इस संबंध में चिकित्सा विभाग द्वारा उस क्लीनिक की जांच पड़ताल भी की जा रही है और फिलहाल डॉक्टर को गिरफ्तार करके भोपा पुलिस द्वारा मान्य न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है अग्रिम विधिवत कार्रवाई प्रचलित है ।