इंस्टा पोस्ट पर पंचायत का तुगलकी फरमान! जाटव समाज की बेइज्जती पर दो किशोरों को बनाया मुर्गा, सोशल मीडिया पर माफी का वीडियो वायरल"
-यूपी के अमरोहा जनपद के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गुलामपुर गांव में जातीय तनाव उस वक्त गरमा गया जब इंस्टाग्राम पर जाटव समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हो गई। इस मामले में गांव की पंचायत ने तुगलकी अंदाज़ में इंसाफ करते हुए दो किशोरों को सरेआम मुर्गा बनने की सजा सुना दी। यही नहीं, पंचायत के सामने दोनों नाबालिगों से हाथ जोड़कर माफी भी मंगवाई गई। बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक बता जा रहा है खड़कवंशी समाज के दो किशोरों ने इंस्टाग्राम पर अनुसूचित जाति के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी वाला वीडियो पोस्ट किया था। मामला गरमाया तो जाटव समाज के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। गांव में बुलाई गई पंचायत में फैसला लिया गया कि किशोरों को सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी होगी। माफी के बाद पंचायत ने उन्हें मुर्गा बनने की सजा दे दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है।और मामले की जाच शुरू की