मॉर्निंग वॉक के दौरान अब पुलिस करेगी आपको नमस्ते और जानेंगी आपका हाल
सुबह मंदिर जाते समय या मॉर्निंग वॉक करते हुए आपको पुलिसकर्मी मिले और पूछे कि आप कैसे हैं, आपको गुड मॉर्निंग करें, नमस्ते करें, तो चौकिए मत, क्योंकि बागपत पुलिस अब प्रोजेक्ट वॉकथ्रू अभियान चलाने जा रही है, जिसमें आमजन में पुलिस के प्रति एक विश्वास बढ़ेगा, और संबंध मधुर होंगे। इस प्रोजेक्ट वॉक थ्रू के बाद जहां अपराध नियंत्रण होगा, वही बढ़ती अपराधिक घटनाओं में भी लगाम लगेगी, क्योंकि लोग खुलकर अब पुलिस को अपने मन की बात बता सकते हैं, अपनी परेशानी बता सकते हैं। जिसका निस्तारण पुलिस तत्काल करेगी, और समाज मे पुलिस के घटते स्तर को सुधरा जाएगा। प्रोजेक्ट वॉकथ्रू अभियान के अंतर्गत पुलिस बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, ओर महिलाओं से बातचीत करेंगी और उनकी समस्याओं को सुनेगी। अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आमजन में पुलिस की छवि अच्छी नहीं होती है। इस छवि को सुधारने के लिए यह अभियान सोमवार से शुरू किया जा रहा है। बागपत जनपद के समस्त सीओ एवं थाना प्रभारी इस अभियान के अंतर्गत कार्य करेंगे, और रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। इस अभियान के चलते आमजन और पुलिस के बीच संबंध मधुर होंगे।