- मुख्यमंत्री का संत शकबीर नगर दौरा कल, ₹1500 करोड़ की 528 विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
सीएम योगी आदित्यनाथ कल संतकबीरनगर जिले के दौरे पर आ रहे हैं। सीएम जिले के ऐतिहासिक तामेश्वरनाथ धाम शिव मंदिर में दर्शन -पूजन के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा सीएम योगी 1500 करोड़ की 528 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सीएम योगी का आगमन सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे होगा। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है। युध्द स्तर पर तैयारियां की जा रही है। मंदिर परिसर की साफ - सफाई सहित सड़क को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है । सीएम के आगमन को लेकर कमिश्नर और डीआइजी ने जिले के आलाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। सीएम की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी की जा रही है। लोगों को उम्मीद है कि सीएम योगी जिले के विकास को लेकर कई घोषणाएं कर जिले को नई सौगात दे सकते हैं।