पाॅर्न वीडियो बनाने के मामले में जांच टीम गठित, डॉक्टर ने साजिश कर फंसाने का लगाया आरोप .
संतकबीरनगर जिले मे पाॅर्न वीडियो बनाने के आरोपों से घिरे सीएचसी अधीक्षक डॉ . वरुणेश दुबे के खिलाफ पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। वहीं, सीएमओ ने भी विभागीय जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है। इसके साथ ही टीम ने डॉक्टर को नोटिस जारी बयान दर्ज कराने की बात कही है। उधर, सीएचसी अधीक्षक डॉ. वरुणेश ने घटना की वजह संपत्ति विवाद बताया है। इसके साथ ही पत्नी द्वारा उनका एआई द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें फंसाने की साजिश बताया है।
आपको बता दे कि 19 मई को डाक्टर वरुणेश दुबे की पत्नी ने अपने पति पर अश्लील (पाॅर्न) वीडियो बनाने और उसे इंटरनेट पर अपलोड कर बेंचकर पैसा कमाने और इसका विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाया था। इस सनसनीखेज आरोप के बाद पत्नी ने डॉक्टर वरुणेश दुबे के खिलाफ 19 मई को सदर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए डॉक्टर पर गम्भीर धाराओं ने मुकदमा दर्ज किया था । पत्नी के आरोप की जांच के लिए पुलिस ने जिला कारागार स्थित डॉक्टर के घर की जांच- पड़ताल कर सरकारी आवास को सील कर दिया था। वहीं, पुलिस इस गम्भीर मामले की तफ्तीश में जुटी है। डॉक्टर की पत्नी ने पोर्न वीडियो बनाने के सबूत भी पुलिस को दिए हैं। इधर, मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ डॉ. रामानुज कन्नौजिया ने तीन सदस्य टीम गठित कर विभागीय जांच का आदेश दिया है। वहीं, विभागीय जांच टीम ने डॉ. वरुणेश दुबे को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। नोटिस के आधार पर विभागीय टीम आगे की कार्रवाई करेगी।
उधर, पत्नी शिम्पी पांडेय के गम्भीर आरोपों से घिरे डॉक्टर वरुणेश दुबे ने अपनी पत्नी को लुटेरी दुल्हन बताया है। उन्होंने घटना से संबंधित मारपीट का एक वायरल वीडियो भी जारी किया है। डॉक्टर ने पत्नी पर सम्पत्ति के विवाद में साजिश रचकर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एआई के तकनीक का इस्तेमाल कर एक साजिश के तहत उनका पोर्न वीडियो बनाकर उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। डॉ. वरुणेश दुबे ने पत्नी और उनके मायके वालों पर और कई गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोग मेरी संपत्ति को हड़पना चाहते हैं इनकी निगाह मेरे संपत्ति पर है। इसलिए इन लोगों ने मेरे साथ मेरे घर पर मारपीट किया और मुझे जान से मारने की कोशिश की । मैं पूरी तरह से जांच के लिए तैयार हूं।