-ज्वैलर्स की दुकान में चोरी का खुलासा,कर्मचारी व खरीदने वाला दुकानदार गिरफ्तार
36 लाख 62 हजार रुपये नगद बरामद 965.51 ग्राम सोने के जेवर भी बरामद
हरदोई के चर्चित अतुल ज्वैलर्स की दुकान में चोरी का पुलिस ने खुलासा किया
कर्मचारी बालकृष्ण पिछले 20 साल से दुकान में काम करता था
चोरी के जेवर मुन्नेमियां चौराहे के ज्वैलर्स रविन्द्र कुमार उर्फ रवि को बेंचता था
-बालकृष्ण के पास से 25 लाख रुपये नगद व रविन्द्र के पास से 11 लाख 62 हजार नगद बरामद
-चर्चित अतुल ज्वैलर्स में हुई इस चोरी के मामले में कई करोड़ की चोरी की चर्चाएं
-जीएसटी आदि की टीमों को भी भेजी गई सूचना जांच कर सकती है टीमें
-एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि प्रकरण में हो रही जांच और अन्य आवश्यक कार्यवाई
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक चर्चित सराफा कारोबारी के दुकान में चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया और इस मामले में दुकान में कार्यरत एक कर्मचारी समेत एक ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इन दोनों के पास से 36 लाख 62 हजार की नगदी और 965 ग्राम के सोने के आभूषण व सोने के टुकड़े बरामद किए हैं।चर्चाओं के मुताबिक कई करोड़ रुपए की इस चोरी के इस मामले में जीएसटी आदि टीमों को भी सूचना दी गई है जिसके बाद में अब अन्य टीमें जांच कर सकती हैं।
हरदोई की कोतवाली शहर में सिनेमा चौराहे के पास अतुल ज्वेलर्स की दुकान है यहां के अतुल ज्वेलर्स के मालिक शिवम कपूर ने 23 मई को कोतवाली शहर पुलिस को बताया कि उनके यहां कार्यरत बालकृष्ण पांडे के द्वारा दुकान में रखे आभूषण चोरी कर लिए गए हैं।बालकृष्ण करीब 20 वर्ष से उनके यहां काम करता है।पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच टीमों को लगाया गया।प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी व उनकी 13 कर्मचारियों की टीम ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जिसका खुलासा आज अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में बालकृष्ण पांडे के साथ ही रविंद्र कुमार वर्मा उर्फ रवि मुन्ने मियां चौराहा को भी गिरफ्तार किया है। बालकृष्ण पांडे अतुल ज्वैलर्स के यहां से जेवर चोरी करते थे और रवि जो कि खुद की सराफा की दुकान है उनके यहां बेंच दिया करता था।पुलिस ने इन दोनों के पास से 36 लाख 62 हजार की नगदी और 965 ग्राम के सोने के आभूषण व सोने के टुकड़े बरामद किए हैं।
सूत्रों के मुताबिक अब इस मामले में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आयकर विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ ही जीएसटी आदि की टीम को इस चोरी की सूचना दी है। उच्चाधिकारियों से फर्म की ओर से दाखिल किए जाने वाले आयकर के विवरण को भी मांगा गया है।दरअसल अंदरखाने चर्चा है कि अतुल ज्वैलर्स के यहां से चोरी हुए जेवरों की मात्रा बहुत अधिक है। यह जेवर फुटकर में चोरी किए गए थे। हालांकि अतुल ज्वेलर्स की ओर से अभी तक कुल कितना सोना या उसकी कीमत की कोई स्पष्ट जानकारी लिखित रूप से नहीं दी गई है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया इस पूरे मामले में अन्य टीमें और अन्य आवश्यक जांच की जा रही है।