Type Here to Get Search Results !

प्रेमी के साथ हुआ ऐसा हर कोई हैरान

प्रेमी की हथौड़े से पीट पीटकर हत्या



 उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक बेवफा प्रेमिका ने अपने पति और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने प्रेमी की पहले तो हथौड़े से पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या की और फिर उसके शव को बोरे में भरकर नहर में ठिकाने लगा दिया था। 

जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में आज हत्यारन प्रेमिका और उसके पति सहित एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर इस हत्या की घटना से सनसनीखेज पर्दा उठाते हुए मृतक प्रेमी के शव को नहर से बरामद कर आरोपियों से आलाकत्ल हथोड़ा और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

दरसअल बीती 23 मई को पुरकाजी थाने में एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें बताया गया था कि धनवंत नाम का एक युवक घर से गायब है। जिसके चलते इस मामले को लेकर जब पुलिस सक्रिय हुई और युवक तलाश की गई तो पता चला की लापता युवक देवबंद थाना क्षेत्र के अंबेहटा गांव में गया था जिसके बाद वह लौट कर वापस घर नहीं पहुंचा था। 


जिस पर पुलिस ने अंबेहटा गांव से एक महिला सुषमा उसके पति रविन्द्र और एक अन्य अभियुक्त अंशुल को गिरफ्तार कर जब शक्ति के साथ पूछताछ की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया पूछताछ के दौरान महिला सुषमा ने बताया कि उसका धनवंत के साथ प्रेम प्रसंग  था लेकीन 1 साल पूर्व वह धनवंत से अलग हो गई थी जिसके बाद भी धनवंत अक्सर सुषमा के ऊपर मिलने का दबाव बनाया करता था।


बताया जा रहा है कि जिसकी जानकारी जब प्रेमिका सुषमा के पति रविंदर को हुई तो उसने अपनी पत्नी सुषमा के साथ मिलकर धनवंत की हत्या करने की साजिश रची इस साजिश में रविंद्र ने अपने दो अन्य साथियों को भी साथ मिल लिया था। जिसके बाद सुषमा द्वारा फोन कर धनवंत को 23 तारीख की शाम इन लोगों द्वारा अंबेहटा गांव में अपने घर बुलाया गया था जहां पर इन सब ने मिलकर पहले तो प्रेमी धनवंत की हथौड़े से पीट-पीट कर निर्मम हत्या की और फिर उसके शव को बोरे में भरकर कुटेसरा नहर में ठिकाने लगा दिया था।


जिसके बाद पुलिस ने जहाँ इन हत्यारो की निशानदेही पर मंगलवार को मृतक प्रेमी धनवंत के शव को नहर से बरामद किया तो वही इन हत्यारो के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक हथोड़ा और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।


जिसकी जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि दिनांक 23. 5. 2025 को पुरकाजी थाने में एक कंप्लेंट प्राप्त होती है की एक धनवंत नाम का व्यक्ति अपने घर से गायब है तो उस पर पुलिस सक्रिय होती है इंस्पेक्टर जयवीर सिंह उनकी टीम सक्रिय होती है और तमाम तरह के प्रयास करती है तथा सहारनपुर के देवबंद में अंबेहटा गांव पड़ता है वहां पर वह गया हुआ था ऐसी सूचना प्राप्त होती है जब वहां कड़ाई से पूछताछ की जाती है तो वह लोग जुर्म स्वीकार कर लेते हैं उसमें एक महिला है प्रेम संबंधों की बात संज्ञान में आती है उनके पति रविंद्र और अपने भतीजे के साथ मिलकर के उसको बुलाया अपनी पत्नी से बुलवाया पहले उसके बाद वहां पर पहले से तैयारी करके बैठे हुए उस पर हथौड़े से प्रहार करके उसकी हत्या कर देते हैं कई बार प्रहार करने के बाद उसके बाद उसकी मोटरसाइकिल तथा एक मोटरसाइकिल पर उसको लाद करके एक नहर में जाकर के उस बॉडी को डिस्पोज कर देते हैं वहां से उसकी मोटरसाइकिल मृतक की मोटरसाइकिल धनवंत की तथा हेलमेट और उसके जो भी समान थे वह बरामद कर लिए हैं साथ ही साथ जी हथौड़े से घटना की गई थी वह भी जो मुलजिम है महिला उसके घर से बरामद कर लिया गया है और जिस मोटरसाइकिल से बॉडी को लादकर के वहां डिस्पोज किया था बॉडी को वह भी बरामद कर लिया गया है इस प्रकार तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं इस मामले में और एक अभियुक्त अभी बाकी है उसको भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा यह भी इसमें 103 बी एन एस के तहत जो हत्या का मुकदमा होता है दर्ज किया गया था तदनुसार इसमें 228 बीएनएस की भी कार्रवाई की जा रही है यह सब विधिक कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है मैंने जैसा बताया कि प्रेम संबंधों के कारण से यह इनके भाई की साली लगती हैं और उनसे प्रेम संबंध चल रहा था और उसी में उन्होंने अपने पति से संज्ञानित हो गया था उनके पति को उसने फोन से बुलवाया था और उसी हिसाब से उसका मर्डर करके बॉडी को डिस्पोज कर दिया गया था जिसके आधार पर सारी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है यह दो-तीन साल से बताया जाता है रविंद्र उसका पति पत्नी जो रविंद्र की है और साथ में एक लड़का सुकेश भी पकड़ा गया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad