-हरदोई में नाव पलटने से 7 लोग डूबे,4 लोगो को बचाया गया,3 बच्चों की तलाश जारी
हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर चैन सिंह गांव में पलेज में तरबूज तोड़कर छोटी नाव (डोगा) से वापस लौटते समय अचानक रामगंगा नदी में नाव डूब जाने से एक ही परिवार के सात लोग डूब गए थे। जिसमें चार लोग बच गए हैं। तीन बच्चे डूब गए हैं। जिनकी तलाश में पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से जुटी हुई है।
अरवल थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर चैन सिंह गांव निवासी दिवारी लाल की नदी के किनारे दूसरे छोर पर तरबूज की फसल है। सोमवार को परिवार के करीब सात लोग नदी पार कर तरबूज तोड़कर डीसीएम में लाद दिया थे।जिसके बाद छोटी नाव (डोंगा) से वापस लौटते समय सोमवार की शाम करीब आठ बजे नाव नदी में पलट गई। नाव पर दिवारी लाल, उनकी बहन निर्मला, पत्नी सुमन, पुत्री काजल तथा भांजी सोनिया, रामफेरे की पुत्री सुनैना व पुत्र शिवम थे। नाव पलट जाने से सभी लोग नदी में डूब गए। किसी तरह से दिवारी लाल, निर्मला, सुमन व काजल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जबकि रामफेरे की पुत्री सुनैना(7) व पुत्र शिवम (14) तथा भांजी सोनिया (13) अभी भी लापता है। पुलिस ने बताया तीन बच्चे नदी में डूब गए हैं। जिनकी तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद से प्रयास किया जा रहा है एसपी ने बताया कि तीनों बच्चों की गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है एवं नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।