Type Here to Get Search Results !

नगर पालिका बस्ती का सराहनीय प्रयास, डायल करें 1533

समस्याओं के समाधान के लिये नगर पालिका ने जारी किया ट्रोल फ्री नम्बर 1533

अब घर बैठे होगा समस्याओं का निस्तारण- नेहा वर्मा


 नागरिक समस्याओें के समाधान के लिये नगर पालिका ने  ट्रोल फ्री नम्बर जारी किया है।  बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने ट्रोल फ्री नम्बर जारी करते हुये बताया कि 1533 नम्बर पर डायल कर अब नागरिक अपनी समस्या बता सकेेंगे और एक ही टोल फ्री नम्बर से कूडा कलेक्शन, स्वच्छता, साफ सफाई, पेयजल, पाइप लाइन लीकेज, पथ प्रकाश, जल भराव, गृह कर, जलकर, मृत पशु निस्तारण, जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र के साथ ही अन्य आवश्यक जानकारी हासिल करने के साथ ही पालिका द्वारा उसका प्रभावी समाधान भी कराया जायेगा।

नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने बताया कि उन्होने चुनाव के दौरान मतदाताओं से वायदा किया था कि बस्ती नगरपालिका को सबसे बेहतर बनाया जायेगा। ट्रोल फ्री नम्बर  1533 उसी दिशा में एक प्रभावी कदम है। इससे नागरिक घर बैठे समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अंकुर वर्मा ने कहा कि ट्रोल फ्री नम्बर  1533 एक सराहनीय पहल है। इसके बेहतर परिणाम सामने आयेंगे। उन्होने सभासदों से भी इस दिशा में अपेक्षित सहयोग का आग्रह किया।

अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने बताया कि ट्रोल फ्री नम्बर  1533 को संचालित करने, सूचना संग्रह और प्रभावी कार्यवाही के लिये कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। यह नम्बर तत्काल प्रभाव से सेवा में आ गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad