Type Here to Get Search Results !

तहसील में एन्टी करप्शन का छापा, देखें रिपोर्ट

रामपुर मनिहारान तहसील में एंटी करप्शन का छापा, बड़े बाबू दुर्गा प्रसाद रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार



सहारनपुर के रामपुर मनिहारान तहसील के संग्रह विभाग में तैनात बड़े बाबू दुर्गा प्रसाद को एंटी करप्शन विभाग ने सोमवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्गा प्रसाद पर एक व्यक्ति से फाइल पास कराने के एवज में अवैध धनराशि मांगने का आरोप था।


सूचना मिलते ही एंटी करप्शन विभाग की टीम ने जाल बिछाया और तय राशि लेते ही दुर्गा प्रसाद को पकड़ लिया। टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है। गिरफ्तारी के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल के आसपास एकत्र हो गए और तमाम कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया।


एंटी करप्शन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दुर्गा प्रसाद के खिलाफ पहले भी भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल चुकी थीं, लेकिन इस बार उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई थी। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


वहीं, इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय के अन्य कर्मचारियों में भी खलबली मच गई है। आम लोगों ने एंटी करप्शन विभाग की कार्रवाई की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि आगे भी इस तरह के भ्रष्ट अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad