रायबरेली- राहुल गांधी ने अपनी रायबरेली विज़िट से पहले वकीलों को सौगात दी है। उन्होंने ज़िले की सभी पांच तहसीलों समेत सेंट्रल बार व कलेक्ट्रेट बार को एसी, कूलर, कुर्सियां मेज़ व अलमीरा भेंट की है। पांचो तहसील व सेन्ट्रल बार मेँ सभी सामान पहले ही पहुँच चुका है जबकि कलेक्ट्रेट की दोनों बार के लिए आज भुएमऊ गेस्ट हाउज़ में बार अध्यक्ष को अलमीरा, कुर्सी, कूलर व मेज़ सौंप दी गई है।
इस सम्बन्ध में अमेठी सांसद ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िले की पांच तहसील, सेंट्रल बार व कलेक्ट्रेट बार को रायबरेली सांसद राहुल गांधी की ओर से दिया गया है।
आपको बता दें कि रायबरेली को कल ज़िले का पहला ईवी चार्जिंग स्टेशन मिलेगा। राहुल गांधी ज़िले के इस पहले चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। दरअसल संसद में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी कल दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली आ रहे हैं। इस दौरान वह रायबरेली का सांसद होने के बाद पहली बार अमेठी भी जायेंगे।
अमेठी सांसद के एल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके लम्बे समय के बाद अमेठी दौरे से वहां के लोगों में उत्साह तो है ही वह खुद भी बहुत उत्साहित हैं। राहुल गांधी कल सड़क मार्ग से पहले बछरावां स्थित सीमेंट की चादर बनाने वाली विशाखा इंडस्ट्रीज़ जायेंगे जहाँ वह दो मेगावाट के रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट के साथ ही यहां ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी शहर के सिविल लाइन्स चौराहे पर लगाई गई सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद दिशा की बैठक में शामिल होंगे। यहां से राहुल गांधी रेल कोच फैक्ट्री का भ्रमण करने जायेंगे जहाँ के बाद सरेनी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक के बाद राहुल गांधी रात्रि विश्राम भुएमऊ गेस्ट हाउज़ में करेंगे।
सुबह भुएमऊ गेस्ट हाउज़ में आम लोगों से मुलाक़ात के बाद राहुल गाँधी अमेठी जायेंगे जहाँ यूपीए के शासनकाल में बनी गन फैक्ट्री का भ्रमण करेंगे। गन फैक्ट्री से राहुल गांधी संजय गांधी हॉस्पिटल जायेंगे जहाँ नवनिर्मित ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन करेंगे। यहीं पर राहुल गांधी हॉस्पिटल को दी गई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाने के बाद नर्सिंग कालेज का भ्रमण करेंगे। वहीं से राहुल गांधी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।