पहलगाम शहीदों के श्रद्धांजलि के लिए कैंडल मार्च का आयोजन करवा बाबा से दक्षिण दरवाजा तक किया गया जो सराफा एवं स्वर्ण व्यावसायिक संघ के नेतृत्व में था सभा के अंत में 2 मिनट का मन रखकर मृतक आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की गई और सरकार से मांग की गई कि इस घटना में शामिल आतंकियों को व उनके सहयोगियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए,,
इसमें प्रमुख रूप से कुंदन लाल वर्मा, मनोज सराफ, विश्वनाथ वर्मा प्रभात सनी आर्यन, ओम प्रकाश आर्या, सूर्य प्रकाश शुक्ला, डब्बू श्रीवास्तव, विश्वनाथ सोनी, इम्तियाज, मोनू, उत्कर्ष, संजय सोनी ,मनोज सोनी सानू जैसवाल, रत्नेश तिवारी, विजेंद्र वर्मा, जितेंद्र सोनी, अबूलाल,विक्की अग्रवाल,वंटी गुप्ता, अंकुश, संजय, जगन्नाथ सोनी,सपन, पप्पू सर्राफ, रामकृष्ण सोनी, पंकज,सुभम, कुलदीप अग्रहरि ओमी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।