Type Here to Get Search Results !

पुलिस मुठभेड़ में 12 बदमाश इस तरह हुये गिरफ्तार

 मुठभेड़ में 12 बदमाश गिरफ्तार



 उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित मंसूरपुर थाना पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार रात उस समय बड़ी मुठभेड़ हो गई जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शाहपुर मार्ग पर संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान एक कैंटर को पुलिस ने जब चेकिंग के दौरान रुकवाने का प्रयास किया तो कैंटर में सवार दर्जभर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आत्मरक्षा में जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें चार बदमाश सोम उर्फ सोमदत्त, रविंद्र, विकास और सलीम जहां पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए तो वहीं इस दौरान जंगल के रास्ते भगाने का प्रयास कर रहे 8 अन्य बदमाश सलमान, इरफान, रोहित, समीर, राहुल, अरविंद, महताब और नीरज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्त में आए इन दर्जनभर बदमाशों के पास से पुलिस ने चार तमंचे कारतूस, 8 चाकू, विद्युत उपकरण (ट्रांसफार्मर) चोरी के उपकरण, एक कैंटर और तकरीबन 10 लाख रुपये का माल भी बरामद किया है।

मुठभेड़ में घायल हुए चारों बदमाशों को पुलिस ने जहां उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं पुलिस पूछताछ में इन शातिर अपराधियों ने बताया है कि वह जनपद में विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर और किसनो की ट्यूबैलो से मोटर चोरी करने का काम किया करते थे।


आलाधिकारियों की माने तो गिरफ्त में आए इन सभी दर्जनभर बदमाशो के विरुद्ध विभिन्न थानो में बड़ी तादाद में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आपको बता दे की इन बदमाशों में घायल सोम उर्फ सोमपाल और रविंदर पर जहाँ 10-10 हज़ार रुपये का इनामी भी घोषित हैं  तो वही पुलिस को लंबे समय से इस गिरोह की तलाश थी।

इस मुठभेड़ की अधिक जानकारी देते हुए सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि आज थाना मन्सूरपुर के मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई एक अंतर्जनपदीय ट्यूबवेल और ट्रांसफार्मर चोरी का एक गैंग शाहपुर की तरफ से मंसूरपुर क्षेत्र में आ रहा है सूचना प्राप्त होते ही थाने के द्वारा चेकिंग स्टार्ट कर दी गई शाहपुर रोड पर चेकिंग के दौरान एक कैंटर गाड़ी संदिग्ध प्रतीत हुआ इसे जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वह अंदर खेतों की तरफ मुड़ गए सामने से चीता आ रही थी उसे देखकर तुरंत जब उन्होंने पुलिस से घिरा हुआ पाया तो उन्होंने कैंटर गाड़ी खेत की तरफ उतारा और तुरंत पुलिस पार्टी पर फायर करना स्टार्ट कर दिया जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी फायर किया जिसमें चार अभियुक्त को गोली लगी है और तुरंत पुलिस फोर्स के द्वारा कांबिंग की गई और उसके अन्य आठ साथियों को गिरफ्तार किया गया है जो चार अभियुक्तो को गोली लगी है उसका नाम सोम सलीम अरविंद और रविंद्र है इनमें से रविन्द्र और सोम हमारे 10000 के इनामियां हैं पहले से ही उन पर ट्रांसफार्मर चोरी के कई सारे मुकदमे हैं और हमारे थाना क्षेत्र से इन पर 10000 का इनाम था इनके पास से जो रिकवरी हुई है जिसमें चार तमंचे चार खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस है 8 चाकू हैं और ट्रांसफार्मर चोरी करने का समान है और साथ ही यह कैंटर गाड़ी है करीब 7,8 कुंतल कॉपर है जिसकी कीमत करीब 10 लाख से ऊपर है इसकी और तोल माप कराई जाएगी एक्जेक्ट फिगर के लिए इनके और भी साथी हैं अभी फरार तो कोई नही है जो हमारी टीम लगी हुई है इनसे पूछताछ में चला  है उनकी भी जल्दी गिरफ्तारी कर ली जाएगी दो 10000 के इनामियां थे सोम और रविंदर यह हमारे थाना क्षेत्र के पहले ही इनामी है ट्रांसफार्मर चोरी में।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad