साहब मेरी पत्नी का आशिक मुझे ड्रम में मारकर भरना चाहता था इसलिए मैंने पत्नी से आशिक को बुलवाकर मार डाला.
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुई ड्रम हत्याकांड के बाद जनपद अमरोहा में पत्नी के प्रेमी के डर की वजह से पति ने पत्नी से प्रेमी को बुलवाकर योजना बनाकर पत्नी के आशिक को मौत के घाट उतार दिया पुलिस ने सीसी टीवी सर्विलांस की मदद से हत्या का 48 घंटे में खुलासा कर दिया जिसके बाद पुलिस ने पति पत्नी उसके साले को जेल भेज दिया।
दरअसल पूरा मामला अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के लुहारी खादर गांव में दो दिन पूर्व कोशिंदर का शव मिला था। पुलिस की कई टीम खुलासे के लिए लगाई गई थी पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज,सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने मृतक कोशिंदर की प्रेमिका व उसके पति ओर साले को गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षण अमित कुमार आनंद ने बताया कि मृतक कोशिंदर के जमुना देवी से करीब दो वर्ष से अवैध संबंध थे जिसका पता जमुना देवी के पति को चल गया था जमुना देवी मृतक से संबंध बनाने के लिए मना कर रही थी लेकिन मृतक कोशिंदर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था जिसके बाद कोशिंदर की पत्नी ओर जमुना देवी ओर उसके पति वीरपाल ने कोशिंदर की हत्या की योजना बनाई ओर पत्नी से कोशिंदर को बुलाकर दोनों ने मिलकर कोशिंदर की हत्या कर दी जिसके बाद अंधेरा होने पर पति वीरपाल ने अपने साले की मदद से मोटर साइकिल पर लाश लेकर सड़क किनारे डाल दिया था ।
मीडिया के सवाल पर हत्यारोपी वीरपाल ने बताया कि पत्नी के प्रेमी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी और वीरपाल के दिल में खतरा बना हुआ था कि कही पत्नी ओर उसका प्रेमी मुझे मारकर ड्रम में ना भर दे* वीरपाल पत्नी के साथ मिलकर पत्नी के प्रेमी को ही मौत के घाट उतार दिया पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।