जयपुरिया के बच्चों ने लखनऊ में देखा आईपीएल, सीखे बिजनेस के गुर
सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल बस्ती के छात्रों ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स के रोमांचक आईपीएल का लाइव मैच देखा। स्टेडियम में बैठकर सीधा खेल देख रहे छात्रों ने आईपीएल के व्यावसायिक पहलुओं को समझा। हजारों दर्शकों के साथ बैठकर क्रिकेट के रोमांचक मैच में खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन और लाइव स्टेडियम का भरपूर आनंद लिया।
जयपुरिया के छात्रों ने स्टेडियम में लगे डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, एलईडी स्क्रीन और बाउंड्री एडवरटाइजमेंट की जानकारी ली। उन्होंने यह भी जाना कि विभिन्न कामर्सियल पार्टियां इसका कैसे उपयोग करती हैं। जर्सी, हेलमेट, बैट व अन्य स्पांसर कंपनियों के बारे में जाना। फूड स्टॉल्स और ब्रांड प्रमोशनल के बारे में जानकारी ली। प्रधानाचार्य सुभाष जोशी ने कहा हम अपने छात्रों को कक्षा के बाहर व्यावहारिक शिक्षा देने में विश्वास रखते हैं। यह अनुभव न केवल क्रिकेट के रोमांच से भरपूर था, बल्कि छात्रों ने इससे ब्रांडिंग, मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप की व्यावसायिक रणनीतियों को भी समझा। यह उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव था। प्रबंधक मनीष अग्रवाल, हिमांशु सेन और विशाल सिंह ने इस यात्रा को शिक्षात्मक व प्रेरणादायक बताया। यह दौरा छात्रों के लिए खेल और व्यापार के बीच के संबंध को समझने का एक बेहतरीन अवसर साबित हुआ। भविष्य में इस तरह की गतिविधियों का आयोजन होता रहेगा।