नकली म्यूज़िक इंस्ट्रूमेंट्स बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ ,100 साल पुरानी नामी कम्पनी के ट्रेडमार्क का दुरुपयोग ,बैंड बाजे का जखीरा बरामद
मेरठ के थाना देहलीगेट गेट इलाके में देर शाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । जली कोठी इलाके में नकली इंस्ट्रूमेंट्स बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है ।
आरोप है कि नादिर अली एंड सन्स के नाम की सौ साल पुरानी विश्व प्रसिद्ध कंपनी के ट्रेड मार्क का इस्तेमाल कर फर्जी उत्पाद तैयार किये जा रहा थे । नादिर अली एंड सन्स के मैनेजर प्रदीप जोशी की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है । फैक्टरी से लाखों रुपये की कीमत के नकली उत्पाद जैसे बैंड बाजे और अन्य इंस्ट्रूमेंट्स बरामद किए गए हैं ।
दरअसल,फईक मसूद की कंपनी नादिर अली एंड संस् देश और दुनिया में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स सप्लाई करती है । आरोप है कि इनके एक रिश्तेदार फरहत ने अली नादिर अली के नाम से एक अलग कंपनी बना ली। आरोप है कि ये कम्पनी मूल कम्पनी के ट्रेडमार्क का गलत इस्तेमाल कर नकली सामान तैयार कर रही थी ।
मूल कम्पनी के मैनेजर प्रदीप जोशी ने बताया कि मार्किट में लगातार नकली सामान बेचने की शिकायत मिल रही थी । गुप्त जांच में पता चला कि अली नादिर अली कम्पनी के मालिक ही नकली सामान बना रहे हैं । बताया जा रहा है कि मूल कम्पनी नादिर अली एंड संस् को करोड़ो की चपत लग चुकी है ।
उधर इस मामले में आरोपी अली नादिर अली कंपनी के डायरेक्टर फरहत अली ने बताया कि उनको साजिशन निशाना बनाया जा रहा है । उनके पिता ने वक्फ कानून संशोधन बिल का विरोध किया था और वो लगातार केस लड़ रहे हैं । इसी द्वेष के चलते फईक मसूद उन्हें प्रशासन द्वारा छापेमारी कराकर परेशान कराया जा रहा है ।
उधर, छापेमारी के बाद सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि आज देहली गेट थाना पुलिस को नकली बैंडबाजा के उपकरण बनाने की सूचना मिली थी जिसके बाद यहां छापेमार कार्रवाई की गई है यहां पर ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर उपकरण बनाए जा रहे थे, लाखों रुपए का माल बरामद किया है फिलहाल पुलिस टीम में भी जांच में जुटी हुई है ।