पत्नी का गुस्सा पति पर भारी, लोहे की रॉड से हमला कर तोड़ी टांग
इटावा जिले के भरथना इलाके में एक पत्नी ने अपने पति पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे पति की एक टांग टूट गई। घायल पति धीरज कुमार को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवारा के रहने वाले 33 वर्षीय धीरज कुमार और उनकी 25 वर्षीय पत्नी शशि के बीच सोमवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि महिला को गुस्सा आ गया और उसने गुस्से में अपने पति के पैर पर लोहे के सरिया से हमला कर दिया।
धीरज कुमार को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। धीरज ने बताया कि उसकी पत्नी ने उस पर हमला किया और उसकी पत्नी शशि के साथ 2019 में शादी हुई थी। दोनों के दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 5 साल और 3 साल है।