पूर्व माध्यमिक विद्यालय कांची डड़वा, विकास क्षेत्र बनकटी, जनपद बस्ती पर बार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं नव प्रवेशी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उत्तीर्ण छात्रों के अंक पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हमारे ब्लॉक के लोकप्रिय खंड शिक्षा अधिकारी आदरणीय श्री अरुण कुमार यादव जी रहे, सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ,कार्यक्रम के आयोजक के रूप में मेरे द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया,कार्यक्रम का संचालन पूर्व सुयोग्य एआरपी एवं विद्यालय के शिक्षक हमारे साथी राकेश कुमार मिश्र ने किया। मुख्य अतिथि द्वारा छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए सभी को उत्कृष्ट योगदान के लिए मार्गदर्शन दिए गए ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार श्री रविंद्र कुमार त्रिपाठी, क्षेत्र के नामी वरिष्ठ पत्रकार बीपी लहरी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कामेश्वर प्रसाद चौधरी उर्फ पप्पू चौधरी, हमारे शिक्षक साथी लहरी के प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार मिश्रा जी कांची के पूनम पांडे जी सहायक अध्यापक प्रदीप जी, परम सहयोगी प्रधानाध्यापक रितेश कुमार गोस्वामी जी, दीक्षा पार के अध्यापक एवं मंत्री राजेश सिंह जी, संयुक्त मंत्री संदीप कुमार जी, उपाध्यक्ष हेमंत वर्मा जी सहित सभी साथी एवं मदन चन्द्र,अध्यक्ष,
सफाई कर्मी संजय कुमार, प्रेरक के रूप में ज्योति जी, सहित तमाम अभिभावक एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे सभी बच्चों को पुरस्कृत करते हुए सबका हौसला बढ़ाया गया।
लगभग साढ़े 4 वर्षों की एआरपी पद की सेवा के उपरांत, आज हमारे सहयोगी साथी श्री मिश्रा जी विद्यालय पर वापस आए, उनका भी बहुत-बहुत स्वागत करते हुए उनकी उत्कृष्ट कार्यो की सराहना किया। विद्यालय में के प्रधानाध्यापक के रूप में मेरे द्वारा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के लिए सभी से सहयोग की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।