कासगंज पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
उत्तर प्रदेश अब बन चुका है रेपिस्ट प्रदेश -अजय राय
गैगरेप के आरोपियों के केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर दी जाए फांसी
बोले वक्फ बोर्ड विधेयक मुकेश अंबानी का एंटीलिया बचाने के लिए लाए हैं मोदी
कासगंज, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज कासगंज में पहुंचे। जहां उन्होंने रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की और परिवार को हरसंभव मदद दिलाने की मांग की। केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलायें जाने की भी मांग की। साथ ही उन्होंने मजीद मेमन के द्वारा योगी के बयान को सड़क छाप बताने पर सरकार पर जमकर निशाना साधा। वक्फ बोर्ड विधेयक की सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। वहीं इस दौरान उन्होंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।
दरअसल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज कासगंज में गैंगरेप पीडिता के परिवार से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां ने मुझसे कहा सरकार हमारा पूरा सहयोग नहीं कर रही है। मिलने से हमें रोका जा रहा है। गाड़ी खड़ी करा दी गई है। हम लोग धूप में चलकर परिवार से मिलने आए हैं। उनके परिवार को काफी डराया धमकाया गया है परिवार के लोगों ने कहा है हमें न्याय चाहिए। आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए मैं निश्चित तौर से सरकार से मांग करूंगा। मामले को फास्ट एंड ट्रैक में चलाया जाए। जघन्य अपराध करने में शामिल आरोपियों को तत्काल फांसी की सजा होनी चाहिए, न कि आरोपियों को बचाने का प्रयास। सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा लगाने चाहिए। जहां पर ये घटना घटित हुई है। वहां सूनसान जगह है। वहां पर भी तत्काल कैमरे लगाने चाहिए।
योगी जी कासगंज की घटना पर नहीं बोलेंगे, बनारस की घटना पर नहीं बोलेंगे, बलिया की घटना पर नहीं बोलेंगे, बस्ती की घटना पर नहीं बोलेंगे, पूरे प्रदेश को प्रताड़ित कर रखा है। सिर्फ एक ही काम है मंदिर, मस्जिद में बंटवारा हो, पूरे प्रदेश को रेपिस्ट प्रदेश एक तरीके से बना रखा है।कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, जो वक्फ संशोधन बिल आया है ये सिर्फ मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया को बचाने के लिए।