कागजातों को जांच कराने को कहा तो आटो यूनियन अध्यक्ष को मारा पीटाः एसपी से लगाया न्याय की गुहार
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से समिति के संरक्षक महेन्द्र श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष मो. इम्तियाज ने संयुक्त रूप से बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश के अनुरूप जनपद में टेम्पो और ई- रिक्शा चालकों की सघन जांच चल रही है। इस पर समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आग्रह किया कि शिविर लगाकर टेम्पो, ई- रिक्शा कागजातांे की जांच पूरी करा लिया जाय और टेम्पो चालकों का उत्पीड़न न हो। ए.आर.टी.ओ. ने समिति के आग्रह पर शिविर लगवाया किन्तु मोईज ने इसके विरोध किया। मो. हारून ने मोईज से आग्रह किया था कि अपने टेम्पों के कागजातों की जांच करवा लो, इसी बात को लेकर मोईज ने मो. हारून पर हमला करा दिया। इससे टेम्पो चालकों में रोष है।
एसपी को ज्ञापन देने वालों में हयात मोहम्मद उर्फ ‘टी.टी’, अकबर अली, गोपाल जी गुप्ता, सोनू कुमार राठौर, वारिस अली आदि शामिल रहे।